बरकट्ठा :- बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सवाल उठाते हुए हजारीबाग और कोडरमा जिले में बिजली कटौती का मामला उठाते हुए डीवीसी द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की साथ ही वे विधानसभा के बाहर बिजली की समस्या को लेकर धरना पर भी बैठ गए। धरना के माध्यम से अमित कुमार यादव ने हजारीबाग और कोडरमा जिले को डीवीसी द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, डीवीसी द्वारा लोड सेंडिंग बंद करने, बिजली नहीं तो बिल नहीं के मांग को लेकर धरना पर बैठे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।