तहसील सिकन्दराबाद के तहसील सभागार में लगाया गया संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार लगाया गया। इस दरबार के मंच पर नगर के मुखिया /एस0डी0एम राकेश शर्मा , सी0ओ सुरेश चंद्र, व तहसीलदार संजय कुमार , कानून गो नेमपाल मंचासीन रहे ओर फरियादीयों की फ़रियाद सुनी।नगर के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि इस दरबार में कुल 37 शिकायतें जिसमें 23 शिकायत राजस्व की ओर 7 पुलिस विभाग की आयी जिसमें से केवल 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-04/06/2022

Related posts