यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार लगाया गया। इस दरबार के मंच पर नगर के मुखिया /एस0डी0एम राकेश शर्मा , सी0ओ सुरेश चंद्र, व तहसीलदार संजय कुमार , कानून गो नेमपाल मंचासीन रहे ओर फरियादीयों की फ़रियाद सुनी।नगर के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि इस दरबार में कुल 37 शिकायतें जिसमें 23 शिकायत राजस्व की ओर 7 पुलिस विभाग की आयी जिसमें से केवल 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-04/06/2022