यूपी के जिला बुलन्दशहर नगर के काली नदी पुल क्षेत्र के फिरोज मार्किट में खाद्यय् व्यापारियों की सुविधा हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के सहयोग से पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि खाद्य कारोबारियों को सरकारी सुविधा हेतु पंजीकरण के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशपाल सिंह की उपस्थिति में फिरोज मार्केट, काली नदी पुल के पास कैंप लगाकर लगभग साठ /60 खाद्य कारोबारियों का पंजीकरण किया गया। इस कैंप में जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, जिला मंत्री अमन बंसल और युवा जिला संगठन मंत्री अर्पण बंसल का विशेष सहयोग रहा ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है 2 सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों को पंजीकृत किया जाना अति आवश्यक है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार व्यापार मंडल के सहयोग से कैंप लगाकर व्यापारियों को पंजीकरण के लिए जागरूक कर अपंजीकृत व्यापारियों का पंजीकरण किया जाना चाहिए।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

