भारत विकास परिषद् के संस्थापक डा0 सूर्य प्रकाश थे जिसकी प्रेरणा व मेहनत से आज पूरे भारत देश में भारत विकास परिषद् की सैकड़ों शाखाएँ संचालित हो रही है। उन्हीं शाखाओं में से एक शाखा भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा है जो नगर सिकन्दराबाद में पिछले काफी वर्षो से लगातार निशुलंक समाज की सेवा करती चली आ रही है।
उसी क्रम में आज भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने अपनी शाखा के संस्थापक डा0 सूर्य प्रकाश के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए नगर के जी0टी रोड पर राधा कृष्ण मंदिर में हवन यज्ञ किया ओर एक गोष्ठी का आयोजन किया इस गोष्ठी में डा0 साहब के जीवन पर प्रकाश डाला ओर बताया कि आज जो कुछ भी सामाजिक कार्य किये जा रहे है ये सबकुछ डा0 साहब की प्रेरणा से किये जा रहे है ओर हम शपथ लेते हैं कि हम सभी पदाअदिकारी समाज के लिए तन-मन-धन से निशुलंक सेवा करते रहेंगे। ओर बताया कि यह हवन यज्ञ आर्य समाज प्रतिनिधि श्री विवेकानंद जी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में वी0एस0 सक्सेना, सुनीता सक्सेना, ब्रज भूषण गर्ग, जुगल किशोर बंसल, रजनी बंसल, शिव प्रकाश काका, राजीव गोयल , अनिल अग्रवाल, डॉक्टर आर0के गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
ब्यूरों- पवन शर्मा।
आजाद दुनिया न्यूज