बता दे कि यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गाँव आजमपुर हुसैन निवासी कोशिद्र भाटी एक सेना सिपाही था जिसको 2021 में नौकरी से बर्खास्त कर भगा दिया गया था। यह शातिर लोगों से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी काल लेटर थमा कर मोटी रकम ऐंठ कर ठगी करता था। इसके द्वारा ठगी का शिकार हुआ एक मासूम छात्र ने अपने आप को ठगा समझकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर काफी मुकदमें दर्ज बताये जा रहे है। इसकी गिरफ्तारी पर जिला कप्तान द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया जा चुका था। इसको गिरफ्तार करने के लिए बुलन्दशहर पुलिस 3 साल से खाक छान रही थी ओर यह शातिर पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर खुली हवा में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर बुलन्दशहर ककोड़ पुलिस ने इस 25 हजार के ईनामी शातिर टाप 10 को देहरादून के आसरीबाग एकंलेब से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी /सफलता हासिल की है।
ककोड़ थाना इंचार्ज ने बताया कि जनपद में तलाश वांछित/टॉप-10 एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत आज दिनांक 30-06-2022 को प्रातः थाना ककोड पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 03 साल से फरार चल रहे 25,000 रूपये के पुरस्कार घोषित/टॉप-10 अपराधी कौशिन्द्र भाटी को आसरीबाग इन्कलेव देहरादून से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता कौशिन्द्र भाटी पुत्र जगपाल निवासी आजमपुर हुसैनपुर थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर बताया जा रहा है। ओर बताया कि अभियुक्त कौशिन्द्र भाटी सेना में तैनात था जिसके द्वारा अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर फतेहपुर आच्छेपुर निवासी शेरपाल भाटी से 10,20,000/-रूपये लेकर फर्जी अपोइंटमेन्ट व कॉललेटर दिया गया था, जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-401/2019 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त कौशिन्द भाटी द्वारा मिर्जापुर थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी अमित से सेना मे भर्ती करवाने के नाम पर 9,40,000 रूपये ऐंठकर फर्जी कॉललेटर थमा दिया था तथा पीडित अमित द्वारा क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली गयी थी जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-06/2020 धारा420/467/468/471/306 भादवि पंजीकृत है। ओर बताया कि उपरोक्त दोनों अभियोग में नामित अभियुक्त कौशिन्द्र भाटी की गिरफ्तारी हेतु थाना ककोड पुलिस जब उसके घर पर गयी थी तो उसके परिजनों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर अभियुक्त कौशिन्द्र भाटी को भगा दिय़ा था जिसके संबंध में थाना ककोड पर मुअसं-40/2020 धारा 332/353/186/224/225बी भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त कौशिन्द्र भाटी तभी से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त को जून-2021 में सेना से बर्खास्त भी किया जा चुका है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद थाना ककोड़ द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 लाल सिंह थाना ककोड़, का0 राहुल त्यागी, का0 पुष्पेन्द्र राठी, का0 जाकिरअली मुस्तैद रहे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर ।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-01/07/2022