बुलंदशहर खुरजा क्षेंत्र में ई-रिक्शा और कार की मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष



यूपी के जिला बुलन्दशहर क्षेंत्र के थाना खुरजा क्षेंत्र के गाँव वाजिदपुर में ईरिक्शा व कार की मामूली टक्कर हो जाने पर बवाल हो गया ओर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले ओर इतना ही नहीं बल्कि जमकर पथराव भी हुआ। इस बबाल में दोनों पक्षों के 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी ओर दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष प्रधान पति का है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/07/2022

Related posts