बता दे कि यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खानपुर क्षेंत्र के गाँव नागोर में चकरोंड से अवैध कब्जा हटवाने के लिए बिना पुलिस बल के तहसील प्रशासन जमीन को कब्जा मुक्त कराने जा धमका। ओर जब जमीन को कब्जा मुक्त कर तहसील प्रशासन चला आया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये ओर खुब जमकर मारपीट हुई।
ग्रामीणों व पीडी़तों का कहना है कि जमीन के कब्जा मुक्त होते ही तहसील प्रशासन के सामने कहासुनी होने लगी ओर जब झगड़ा शुरू हुआ ओर जमकर लाठी डंडे चलने लगे तो तहसील प्रशासन के आला अधिकारी एस0डी0एम व तहसीलदार मौके से भाग गयें अगर तहसील प्रशासन पुलिस बल साथ में लेकर कब्जा मुक्त कराता तो यह झगड़ा नहीं होता।
इस मारपीट में ग्राम प्रधान समेत तीन लोग लहूलुहान हो गये।पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज