बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के शिवालयों में शिव भक्तों ने खुब जमकर चढा़या गंगाजल, गुंजे जय जयकारे, शिव भक्तो ने शिवलिंग का जमकर किया जल अभिषेक व मार्जन


हिंदू नववर्ष के हिसाब से आजकल श्रावण मास चल रहा है। इस पूरे माह में शिव पूजा सबसे उत्तम बतायी गयी है ओर कम से कम प्रत्येक सोमवार को भी शिव पूजा अर्चना उतम बतायी गयी है ओर इसी माह में शिवरात्रि का पावन पर्व भी आता है। जो कि भोलेनाथ को मनाने का एक मात्र त्योहार शिवरात्रि ही है।
उसी क्रम में आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर को यूपी के जिला बुलन्दशहर के शिलालयों के शिव भक्तों काँवरिययों खुब नाच गाकर जल चढा़या ओर पुण्य लाभ कमाया।
इसी क्रम में तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ व मंदिर शिवालय झारखंडश्वेवर के अलावा अन्य शिवालयों में काँवरियों ने जय भोले बंब के जय-जयकारे लगाते हुए शिवलिंग पर जमकर जल अभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की व शिवलिंग पर दूध,दही,घी,शहद, गंगाजल बेलपत्र आदि से मार्जन कर विधीविधान से नियमानुसार पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ उठाया ओर मंदिरों में भजन कीर्तन भी किये गये।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts