बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज में हुई राखी प्रतियोगिता



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड़ पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 71 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम कुमारी दीक्षा द्वितीय स्थान पर नीलम तथा तृतीय स्थान पर महक ने बाजी मारी व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रिया द्वितीय स्थान पर लता शर्मा तथा नम्रता रही। इन सभी विजेयता छात्राओं को स्कूल समिति के प्रबंधक अनिल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश बंसल ने पुरुषकार देकर हौंसला बढा़या।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts