बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के संपूर्ण समाधान दिवस में गाँव बौडा़ के लोगों ने राशन डीलर के चुनाव में धांधली के लगाये आरोप, चुनाव निरस्त कराने की लगायी गुहार



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव बौडा़ के राशन डीलर के चुनाव ब्लाक के नेतृत्व में कराये गये थे।
गाँव बौडा़ निवासियों ने आज लगे संपूर्ण समाधान दिवस के दरबार में आकर चुनाव में हुई धांधली को लेकर चुनाव निरस्त कराने की मांग नगर एस0डी0एम राकेश कुमार से की।
इस शिकायत को देखकर नगर के मुखिया राकेश कुमार ने इस मामले की जांच कराने के बाद समाधान कराने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गाँव बौडा़ में राशन डीलर का चुनाव करारा गया। इस चुनाव में डंबर पुत्र नैनसिंह नाम के एक दंबग ने ग्रामप्रधान भावना प्रधानपति राकेश की मिलीभगत से अपने पक्ष में चुनाव जितने को लेकर नाबालिग लड़कियों को बालिक बनाकर दंबगई से घमासान करा दिया ओर कुछ दंबग लोगों को बाहर से बुलाकर बबाल करा दिया था ओर बताया कि इन बबालियों ने पुलिस पर भी हाथापाई की थी जिस कारण 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था ओर बताया कि उसके बाद आज तक कया हुआ कुछ पता नहीं है। ओर हम सभी गाँववासी इस चुनाव को निरस्त कराने के लिए आज इस दरबार में आये हैं।
इस मौके पर सतीश यादव, मुकेश, सुमित, पुष्पा , रिनू, गीता, तेजवीर, बादल, हरवीर, लोकेश, नीरज, सोमपाल, चतरपाल, इंद्रावती, प्रमोद, मदनसेन, श्याम, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts