चौपारण प्रखण्ड के दनुआ घाटी में सोमवार रात्रि भीषण सड़क दुघर्टना में कोलकाता से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर। मिली सूचना के अनुसार बस में सवार पैंसठ लोगों में से लगभग 40 यात्री घायल हो गया हैं जिनमें तीन की स्थिति गंभीर हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल चौपारण में कि गई। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त हजारीबाग आदित्य कुमार आनंद ने संज्ञान में लेते हुए चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायलों का बेहतर इलाज के लिए चौपारण,बरही,पदमा व इटखोरी समेत कई जगहों से एंबुलेंस मंगाकर घायलों को हजारीबाग भेजा गया।इसी बीच बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा सामुदायिक अस्पताल चौपारण पहुंचकर घायलों का हाल – चाल जाना।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*