चौपारण प्रखण्ड ताजपुर स्थित पौराणिक शिव मंदिर में छठ घाट का किया निरीक्षण । चौपारण प्रखण्ड स्थित ताजपुर में पौराणिक शिवमंदिर छठ घाट का निरीक्षण एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण । आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर लोगो में काफी उत्साह हैं ।
इस अवसर पर संजीत कुमार एवं सोनू कुमार उपस्थित थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।