बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने मनाया संस्कृति सप्ताह, गाँव भोंखेडा़ की गोशाला में गोंवशों को भोजन करा कर की सेवा


यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने एकादशी के अवसर पर गाँव भोंखेडा़ की गौशाला में जाकर गायों को गुड़ , केले , हरी घास खिलाकर संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ किया।
प्रांतीय चेयरमैन एस0सी गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा सिकंदराबाद आज 6 अक्टूबर से एक सप्ताह का संस्कृति सप्ताह मनाने जा रहा है जिसका शुभारंभ एकादशी के पवित्र दिन से किया जा रहा है आज 6 अक्टूबर को सबसे पहले हमारी शाखा ने गाँव भोंखेडा़ की गौशाला में जाकर लगभग 350 गायों को गुड़ , केले , हरी ,घास खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। इसके अलावा गौशाला में सेवादारों की भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री लक्ष्मीराज सिंह के अलावा निदेशक शेरसिंह,प्रांतीय चेयरमैन एस.सी.गर्ग, पूर्व जिला संरक्षक वी.एस.सकसेना,अध्यक्ष आर के गुप्ता,सचिव केशव दीक्षित, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश काका श्री अरविंद ,श्री आर. पी.अग्रवाल सहित 15 सदस्यों ने सहभागिता की।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0- 07/10/2022

Related posts