बुलंदशहर देहात में खड़ी सी0एन0जी बस में अचानक लगी आग को देखकर मची अफरातफरी



यूपी के जिला बुलन्दशहर देहात अनुपशहर अड्डे के मंडी चौकी के पास एक खडी सी0एन0जी बस में अचानक आग लगने से बस जलकर खाक हो गयी। आग की लपटों को देखकर मौके पर खड़ी भीड़ में अफरातफरी मच गयी। सूत्रों का दावा है कि शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी है।
सूचना पर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गयी ओर कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-15/10/2022

Related posts