आजकल कुछ महिलाएं हाथ की सफाई ऐसी दिखाती है जो किसी को दिखाई ना दें मगर अब एक तीसरी आंख ऐसी पैदा हो गयी है कि शातिर कितना भी चालाकी से हथफेरी करें मगर इस तीसरी आंख से बच नहीं सकता कभी ना कभी कहीं ना कहीं इस तीसरी आंख में कैद जरूर हो जाता है।
इस प्रकार की 2 महिला चोरनी की करतूत यानी हाथ हथफेरी उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के काजीबाडा़ में एक सर्राफ की दुकान में लगे सी0सी0टी0वी कैमरे में कैद हो गयी।
दुकानदार ने बताया कि 19 नवम्बर 22 को 2 महिला चोरनी हमारी दुकान पर चाँदी की चूडियाँ देखकर खरीदने के लिए बैठ गयी ओर हमारी निगाह बचते है हमारी आँखों में धूल झौक कर 4 चाँदी की चूडियाँ हथफेरी कर उडा़ ले गयी। ओर बताया कि इस मामले की जानकारी हमको जब हुई जब हमने अपने सी0सी0टी0वी कैमरे को खंगालना शुरू किया तब जाकर 4 चाँदी की चूडियाँ चोरी होनी का पता लगा ओर बताया कि इन 2 चोरनी की करतूत यानी चोरी का पता लगते ही हमने नगर कोतवाल में शिकायत दे दी है।
इस मामले की कैद वीडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-22/11/2022