यूपी के जिला बुलन्दशहर में 21 नवम्बर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा था। इस पखवाडे़ के तहत पुरुषों की नसबंदी उनकी सहमति से की जा रही थी। इस पखवाडे़ को पंख लगाने हेतु एक ऐसे वाहन की आवश्यकता थी जिसके माध्यम से गाँव-गाँव ब्लाक-ब्लाक जाकर लोगों को जागरूक किया जा सके। उसी क्रम में आज 29 नवम्बर मंगलवार को स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार ने एक ऐसे को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका नाम सारथी वाहन दिया गया है।
स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार ने बताया कि 21 नवम्बर 2022 से पुरुष नसबंदी पखवाडे़ का शुभारंभ हो चुका है। इसी पखवाडे़ को पंख लगाने हेतु आज सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ओर बताया कि इस सारथी वाहन के माध्यम से गाँव-गाँव ब्लाक-ब्लाक जाकर लोगों को पुरुष नसबंदी कराने के लिए जागरूक किया जा सकेगा ओर बताया कि आयोजित पखवाड़ा के तहत पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पखवाड़ा में दम्पति में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुरुष नसबंदी बहुत ही मह्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक मामूली शल्य क्रिया है तथा महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। पुरुष नसबंदी के लिए न्यूनतम संसाधनों एवं बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है। पखवाडा में अब तक सात पुरुष स्वेच्छा से नसबंदी करा चुके हैं। इसके अलावा परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुरुषों में यह शंका भ्रांति बनी / फैली हुई है कि नसबंदी कराने से कमजोरी आती है। यह एकदम निराधार बात है। पुरुष नसबंदी स्थाई परिवार नियोजन का एकदम सुरक्षित और कारगर उपाय है। यह मामूली सी शल्य क्रिया है और महिला नसबंदी के मुकाबले आसान भी है। नसबंदी कराने के बाद पुरुष में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। इसलिए पुरुषों को भी परिवार नियोजन में बराबर की जिम्मेदारी निभानी चाहिए ओर बताया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान जनपद में ए0एन0एम / आशा महिला कार्यकर्ता समुदाय में गृह भ्रमण करते हुए पुरुषों से संपर्क कर रही हैं। पखवाड़ा का पहला चरण (मोबिलाइजेशन) 21 से शुरू हुआ जो 27 नवम्बर सकुशल संपन्न हुआ ओर इसके बाद दूसरा चरण 28 नवम्बर से प्रारंभ हो चुका है इस चरण में परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही यह चरण 4 दिसम्बर तक चलेगा।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0–30/11/2022