बुलंदशहर खुरजा के भूतपूर्व सैनिकों संग खुर्जा के एस0डी0एम के दरबार में भाई द्वारा धोखाधड़ी का मामला लेकर पहुँचा नेवी का जवान।


बता दे आजकल भाई भाई की जर-जोरु-जमीन धोखाधड़ी से हड़प कर अपनी नियत खराब कर अपना ईमान खराब कर अपने आप बहुत बड़ा धर्म का ठेकेदार व धर्मात्मा बनने की कोशिश करता है मगर उसे पता नहीं कि कुदरत भी बहुत बड़ी चीज है उसकी जब पड़ती है तो दिखाई नहीं देती है।
इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा क्षेत्र के गांव जंवा का आया है।
भारतीय तट रक्षक का जवान राजवीर शर्मा खुरजा देहात ने भाई पर फर्जी वसीयत करा कर संपत्ति हड़पने के जैसे आरोप लगाते हुए बताया कि में नो सेना का जवान हूँ मेरे गैर मौजूदगी में मेरे भाई ने फर्जी तरीके से वसीयत बनवाकर मेरी हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया ओर बताया कि इस मामले की भनक जब मुझे लगी तो मेरे पैरो तले की जमीन खिसक गयी कि मेरे माँ जाये भाई ने मेरी पीठ में धोखे का छुरा घोंप दिया तो में सेना से अवकाश लेकर ओर गांव के कुछ भूतपूर्व सैनिकों को साथ लेकर आज में नगर के मुखिया /एस0डी0एम साहिबा के दरबार में न्याय की गुहार लगाने को आया हूँ।
जवान की शिकायत पर एस0डी0एम खुरजा ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिये है।
इस मामले में जवान की जुबानी रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-06/12/2022

Related posts