यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा क्षेत्र के चमन बिहार कोलोनी में संचालित ओम ट्रामा सेंटर निजी अस्पताल में एक अधेड़ की मौत हो जाने पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया।
मृतक की बेटी ने इस ट्रामा सेंटर के कर्मीयों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया कि कल सुबह 10 बजे के लगभग मेरे पापा को कंपनी मालिक ने ओम ट्रामा सेंटर हास्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती कराया था सूचना पर हमको बुलाया गया ओर हम लोग इस सेंटर पर पहुंच कर देखा कि मेरे पापा को केवल उल्टी-दस्त जैसी बीमारी थी फिर उसके बाद हमको आल्टरासाउंड के लिए बाहर भेज दिया जो रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी।
इस मामले को लेकर हम लोगों का कहना है कि इस सेंटर के संचालक व डाक्टरों की लापरवाही के कारण हमारे पिताजी की मृत्यु हो गयी ओर इसलिए हमने हंगामा किया है ओर हमारी मांग है कि इनका पोस्टमार्टम पुलिस कराये ताकी इनकी लापरवाही का भंडाफोड़ हो सके ओर इन पर कठोर कार्यवाही हो।
इस हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर परिजनों को समझा बुझा कर शांत करा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-06/12/2022