बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में सैनी समाज ने एक सभा का आयोजन कर एकता की भरी हुंकार



जब से चेयरमैन प्रत्याशी की जरनल सीट की घोषणा भाजपा पार्टी ने किया है तभी से अन्य समाजों में उथल-पुथल व हड़कप मच गया है।
उन्हीं समाजों में से एक समाज है सैनी समाज जो की एकता की मिसाल बनी हुई है। पिछले वर्षो में 3 बार सैनी समाज से चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके हैं। ओर वो समाज चाहता है कि अब की बार सैनी समाज का ही प्रत्याशी चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया जायें।
उसी सैनी समाज ने इस बार भी चेयरमैन पद के उम्मीदवार उतारने की ठानी है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के शिवाजी नगर क्षेत्र में सैनी समाज ने एक सभा का आयोजन कर एकता की हुंकार भरी।
सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने बताया कि आज हमारे सैनी समाज ने एक सभा का आयोजन किया है इस सभा में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सुविचार अगल-अलग अंदाज में रखें ओर कहा कि हमारा समाज एकजुट है ओर एकजुट ही रहेगा ओर सैनी समाज का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगें ओर उसको एकजुट होकर मतदान करेंगें इसलिए हम लोगों इकठ्ठा होकर भाजपा से चेयरमैन पद के टिकट के लिए गुहार लगायेगें ओर बताया कि अगर किसी कारणवश चेयरमैन पद का टिकट भाजपा नहीं दे पाती है तो भी सैनी समाज निर्दलीय होकर चेयरमैन प्रत्याशी उतार सकता है ओर हमलोग एकजुट होकर जीत हासिल करके रहेंगे।
इस सभा में सैनी समाज के संरक्षक समिति के भीम सिंह सैनी, वीर सिंह सैनी, बंटी सैनी, लक्ष्मण सैनी, विवेकानंद सैनी, विशाल सैनी, चद्रभान सैनी, राजकुमार सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रमेश चंद सैनी, विनोद सैनी, गोपाल सैनी, नरपत सैनी, किशन सैनी सभासद, रोशन लाल सैनी, भजनलाल सैनी, विनय सैनी, कैलाश सैनी के अलावा सैकड़ों लोग मोजूद रहे।
इस सभा की एक झलक पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-09/12/2022

Related posts