बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात ककोड़ क्षेत्र में ईसाई लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन को हिंदू जागरण मंच के भरी हुंकार



आजकल धर्म परिवर्तन का मामला खुब देखने व सुनने में आ रहा है हर समुदाय के लोग अपने धर्म की को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। इसलिए कुछ धर्म के ठेकेदार लोगों का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में रहे रहते हैं।
इसी तरह का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर का सामने आया है। इस गाँव में हिन्दू परिवार का धर्मांतरण ईसाई मिशनरियों के द्वारा किया जा रहा था। सुचना पर हिंदू जागरण मंच ने पदाअधिकारीओं ने समय रहते रोकवा दिया।
हिंदू जागरण मंच के मंडल /जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि आज जिला बुलन्दशहर के थाना ककोड़ क्षेंत्र के गांव वैर बादशाहपुर में ईसाई धर्म के ठेकेदारों द्वारा एक हिंदू परिवार का धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी चल रही थी तभी सूत्रों द्वारा सूचना हिंदू जागरण मंच को मिली तो सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच समेत अनेक लोग मौके पर पहुँच गये और सूचना पर स्थानीय /ककोड़ कोतवाल रामवीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये ओर मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब हो गया।
ककोड़ कोतवाल रामवीर सिंह ने बताया कि वैर बादशाहपुर गाँव से सूचना मिली थी कि ईसाई समुदाय के कुछ लोग एक हिंदू परिवार का परिवर्तन करा रहे थे सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंच गयी ओर जांच पड़ताल की गयी ओर बताया कि जांच करने के बाद पता चला कि इस गाँव में एक बाल्मीकी परिवार में कुछ लोग अपनी मौसी के यहाँ शादी में दिल्ली से आये हुए थें जिनके हम लोगों ने आधार कार्ड आदि की गहनता से जांच पड़ताल की जो सही पाया गया है धर्म परिवर्तन का ऐसा कुछ भी मामला नहीं था।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा के साथ अंश भाटी, सूरज,प्रवीण तौमर के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-09/12/2022

Related posts