पूरे भारत देश में हिन्दू सनातन धर्म के अनुसार मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव दान पुण्य कर मनाया गया।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर भी पीछे नहीं रहा। जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ पर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर धर्म लाभ उठाया ओर आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ की पंजीकृत समिति के अलावा समस्त मुहल्ला निवासी व नगर निवासी मोजूद रहे ओर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-15/01/2023