बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात के गाँव गेसुपुर के महात्मा गांधी इंटर कोलिज में जरुरतमंद बच्चो को बाँटे गर्म कपड़े



बता आज आजकल शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसी कड़ाके की ठंड में कुछ समाजसेवी व संगठन जरुरतमंद गरीबों को गर्म कपड़े बाँटकर पुण्य लाभ उठाते है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात क्षेंत्र के गांव गेसुपुर के महात्मा गांधी इंटर कोलिज में प्रबंध समिति द्वारा स्कूल के जरुरतमंद व गरीब परिवार के बच्चो को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनीत गुप्ता , कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती सीमा गुप्ता, प्रबंधक हिमांशु , सदस्य मोहित मेरठ पर्यावरणविद् पवन कुमार ने सभी का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि जो बच्चे मेहनत करते हैं वह सदैव तरक़्क़ी के पात्र होते हैं ओर कहा की जो बच्चे ज्यादा अंक लायेंगें उन सभी को प्रबंध समिति की तरफ से लैप्टॉप और टैब्लेट बाँटी जाएंगी।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता योगेन्द्र शर्मा ने किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामदत्त शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूजl
दि0-17/01/2023

Related posts