बुलन्दशहर सिकन्दराबाद तहसील परिसर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ ध्वजा रोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस


सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर ने बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ ध्वजा रोहण कर नगर में निकाली भव्य रैली*

बता दे की आज 26 जनवरी को हमारे भारत देश में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद तहसील परिसर के अलावा नगर के विभिन्न स्कूलों व संस्थानों पर ध्वजा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
तहसील परिसर में नगर के मुखिया राकेश कुमार ने ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्र गान गाया। ओर उसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ओर तहसील स्टाफ के अलावा नगर के मुखिया राकेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा लोगों को दी।
शिशु मंदिर की सभी शाखाओं में मनाया 74 वाँ गणतंत्र दिवस
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर की सभी शाखाओं ने अपनी-अपनी संस्थानों में ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्र गान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया ओर सभी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ओर गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा बच्चों को दी। इसके बाद सभी संस्थाओ ने मिलकर नगर में भव्य रैली निकाली।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-26/01/2023

Related posts