यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना गुलावठी क्षेंत्र के सिकन्दराबाद बस अड्डे पर पीड़ित और आरोपी के बीच मोबाइल फोन पर कहासुनी के बाद बात ऐसी बिगडी़ की पीडी़त युवक की आरोपीयों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। पुलिस कर्मीयों के बीच बचाव के बाद भी आरोपी पीडीत पर जमकर लात घूंसे बरसाते रहे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पीडीत युवक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के बजाय हमको को ही कोतवाली में बिठा लिया। पुलिस का दावा है वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले की वायरल वीडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-10/02/2023