बुलंदशहर सिकंदराबाद में हिंदू संगठन व भाजपाइयों ने पुलवामा में हुए शहिदों जवानों को दी श्रंद्वाजली



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बीती शाम को नगर के संगठनों व भाजपाईयों ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी विनम्र श्रद्धांजलि देकर उनको यादकर नमन किया।
गगन शर्मा व अखिल कौशिक ने बताया कि पुलवामा में हुए टेरेरिस्ट अटैक को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सी0आर0पी0एफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे। CRPF के उस काफिले की 78 बसों में लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ था। इस हादसे से भारत में लोगों में तनाव बढ़ गया था उसका बदला भारत ने महज 12 दिनों में ही ले लिया था
आतंकी हमले के बाद जवानों को नजदीक के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मौके पर ही बड़ी संख्या में जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार था ओर इसके अलावा, हमले में सज्जाद भट्ट, मुदसिर अहमद खान आदि जैसे आतंकियों के भी हाथ बताये गये थे। जिसे बाद में सेना ने मौत के घाट उतार दिया था। इस हादसे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की थी जिसमें उसने साढ़े 13 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। संयुक्त राष्ट्र और दुनियाभर के कई देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपना समर्थन दिया था।
इस मौके पर गगन शर्मा,अखिल कौशिक,गौरव भाटिया,
अमित निर्वाण,कैलाश ठाकुर,
अमन शर्मा, आयुष शर्मा,योगेश ठाकुर, विनीत चौधरी,राहुल चौधरी, पुष्पेंद्र मावी,यशवीर ठाकुर,रोबिन यादव,मोनू ,दीपक गोयल,कपिल सैनी,घनश्याम सैनी, वरुण मोहन शर्मा,अमित मावी,रमन,विनय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे!
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts