बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद काफी समस्याएं व अव्यवस्था जैसी गंभीर बिमारीयों से जूझ रहा है। नगर के विभिन्न संगठनों ने न जाने कितनी बार गहरी नींद में सोयी हुई सरकारी मशीनरी को जगाया ओर नगर की समस्याओं से अवगत कराया मगर नतीजा जस का तस रहा। सरकारी मशीनरी द्वारा ऐसा कोई ठोस कदम यानी ठोस व कठोर कार्यवाही नहीं की गई जिससें घबरा कर व्यवस्था बिगाड़ने वाले घबराकर गलत काम ना करें इसलिए समाज को नुकसान पहुंचाने वाले लोग बार बार गलत काम करते रहते हैं।
नगर की इन सभी समस्याओं को लेकर आज फिर नगर के विभिन्न संगठनों ने मिलकर पुनः सोयी हुई सरकारी मशीनरी को जगाने का काम किया ओर नगर में हो रही समस्याओं से अवगत कराया ओर बताया की हमारे नगर सिकन्दराबाद में काफी समस्याएं पैंदा हो रही है जैसे की – खुले में अवैध तरीके से मीट की दुकानें चलाना, नगर के दनकौर रोड़ पर थाने के सामने कई डग्गेमार बस व टैंपो स्टैंड द्वारा अतिक्रमण होना, नगर में ई रिक्शाओं का आतंक, नगर के जुलाहेबाडे़ में अवैध तरीके से लगायी जा रही पेंठ बाजार पर रोक लगाने की मांग, नगर में बिजली की समस्या का समाधान, नगर की सड़को पर जलभराव की समस्या, नगर के काशीराम आवासीय कोलोनी में अपात्रों का रैठान व नगर में गोंवशों की चहलकदमी से लोगों को समस्या ओर इसके अलावा फूड इंस्पेक्टर द्वारा नगर के व्यापारीयों पर नाजाईज कार्यवाही करने पर रोक लगाने की मांग, व पिछले दिनों पोलोथीन अभियान चलाने के दौरान 5 हजार की रसीद काटने पर नाराजगी जैसी समस्याओं से नगर की मुखिया जी को अवगत कराया गया।
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच व इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा व नगर अध्यक्ष केशवराम ने नगर की समस्याओं से नगर की सरकारी मशीनरी को अवगत कराया ओर उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नितिन जैन व अन्य पदाअधिकारीओं ने भी नगर की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी नगर एस0डी0एम रेनू सिंह को दी। इसके अलावा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सैनी ने भी नगर की समस्याओं से अवगत कराया ओर समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की गुहार लगायी।
इस समस्याओं को देखकर नगर की मुखिया रेनू सिंह व क्षेत्राधिकारी विकास कुमार व तहसीलदार शिवातार, नगर कोतवाल राजपाल तोमर ने इस सभी समस्याओं में से चंद समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ओर बताया की किसी को भी नाजाईज नहीं सताया जायेगा मगर गलत काम करने वालों पर सख्त कार्यवाही जरुर की जायेगी।
इस बैठक में इटवा व्यापार मंडल, हिंदू जागरण मंच, उद्योग व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों के सभी पदाअधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-27/02/2023