श्री खाटू श्याम जी की कथा का हजारों श्रद्वालुओं ने किया रसपान, भावविभोर होकर झूम-झूम कर श्याम भक्तो ने खुब जमकर लगाये ठुमके
बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के पावन कुटीर में शीशदानी बाबा श्री खाटू श्याम जी महाराज की 3 दिवसीय कथा चल रही थी वो बीती रात को सकुशल संपन्न हो गयी इस कथा का शुभारंभ कथावाचक पप्पू जी महाराज का स्वागत सत्कार यजमान व गणमान्य लोगों एंव श्याम परिवार सेवा समिति के पदाअधिकारीओं द्वारा तिलक चंदन कर फूलमाला व पगड़ी पहनाकर किया गया था उसके बाद महाराज जी ने भी सभी मौजूदा लोगों को पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया ओर फिर उसके बाद पप्पू महाराज जी ने बाबा खाटू श्याम जी की कथा का श्रवण बड़े ही सुंदर व सरल भाषा में भक्तगणों को कराया। ओर बीती शाम को तो भक्तगण ऐसे भावविभोर हुए की झूम-झूम कर नाचने गाने व ठुमके लगाने लगे। बाबा श्री खाटू श्याम जी के आलोकिक दरबार में हजारों भक्तगणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ओर बाबा के दरबार में शीश झुका कर आहुति देकर बाबा का आशीर्वाद लिया ओर कथा का रसपान कर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। श्याम परिवार सेवा समिति के पदाअधिकारीओं ने बताया की बाबा खाटू श्याम जी महाराज की कथा मेरठ मंडल के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद की धरा पर पहली बार बाबा की कृपा से आयोजित करायी गयी है जिसमें हजारों श्रद्वालुओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया ओर प्रसाद ग्रहण कर कथा का रसपान किया है। ओर बताया की इस कथा में बाबा की कृपा से किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई ओर बड़े सादगी व शांतिप्रिय तरीके से समझा-समझा कर कथा का श्रवण महाराज जी ने कराया ओर बताया की अगर बाबा की कृपा रही तो आगे भविष्य में भी विशाल कथा का आयोजन कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सेवा समिति के सभी पदाअधिकारी अपनी अपनी डियूटी पर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आये।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/03/2023