बुलन्दशहर सिकन्दराबाद नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लगाया स्वास्थय चिकित्सा शिविर



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी व अनिल शिशोदिया ने फीता काटकर किया।
इसके बाद इस शिविर में पहुँचे नगरवासीयों का चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ का परीक्षण कर ईलाज किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, जिला महामंत्री अरविंद दीक्षित, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दिवाकर सिंह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नवीन शर्मा , क्षेत्रीय मंत्री काजल एस त्यागी, नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, तरसेराम गुर्जर, गगन शर्मा, रवि लौधी, नरेंद्र सैनी, नवीन गुप्ता ,मोहन सैनी के अलावा सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में पहुँच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ओर जांच करायी।
इस शिविर की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-07/04/2023

Related posts