यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ झारखंडेशवर महाराज की पालकी निकाली गयी।
इस पालकी का शुभारंभ चेंबर की धर्मशाला से बाबा झारखंडेशवर महाराज की आरती नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व धर्मप्रेमी पं राकेश शर्मा द्वारा किया गया।
बाबा झारखंडेशवर महाराज की पालकी नगर के जी0टी0 रोड़ चेंबर की धर्मशाला से चलकर चौधरीबाडा़, बड़ा बाज़ार, कबाड़ी बाजार, माधोदास बाजार होते हुए मुहल्ला झाँरखंडी में मंदिर श्री झारखंडेशवर महाराज पर सकुशल संपन्न हुई।
बाबा की इस पालकी में सबसे आगे श्री गणेश जी महाराज की झाँकी रही उसके बाद डी0जे ओर बंब बजाने वाले सैनी समाज के लोगो ने बहुत जोरशोर से सुंदर तरीके से बजायी। ओर सबसे पीछे बाबा झारखंडेशवर महाराज की पालकी रही।
बाबा की इस पालकी में झारखंडेशवर महाराज सेवा समिति के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी ड्युटी पर मुस्तैद नजर आयें
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-15/08/2023