बता दे की 23 जून को जीशान नाम का एक लड़का एक नाबालिग लड़की को लेकर चंपत हो गया ओर आज तक पुलिस के खाली हाथ देखकर लड़की के परिजन व हिंदू समाज के लोग तिलमिला उठे ओर कोतवाली नगर थाने का घेराव करके लड़की बरामद करने की गुहार लगाने की योजना बनायी।
उसी योजना के तहत आज लव जिहाद की शिकार नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर लड़की के परिजनों व हिंदू समाज के लोगों ने कोतवाली नगर बुलंदशहर का घेराव किया गया। ओर लड़की की बरामदगी के लिए गुहार लगायी।
लड़की के परिजनों ने बताया की हमको जानकारी मिली है कि लड़के के परिजन व रिश्तेदार बुलंदशहर से परिवार सहित भाग गए है ओर बताया की पुलिस ने कुछ दिन पहले एक चार दिन का समय मांगा था। लेकिन आजतक पुलिस के हाथ खाली है। इसलिए आज थाने का घेराव किया गया है ओर बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगायी है।
सी0ओ सिटी पूर्णिमा सिंह जी ने बताया की लड़की की बरामदगी के लिए टीम बनाकर जाँच पड़ताल कराकर बरामदगी के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं हो सकता है की एक सप्ताह के अंदर बेटी को बरामद कर लिया जाये।
दूसरी तरफ हिन्दू समाज के लोगों ने व हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने बताया की एक पुलिस को एक सप्ताह का समय ओर दिया है और अगर लड़की की बरामदगी नही हुई तो पुनः बड़े पैमाने पर घेराव कर पंचायत की जाएगी।
इस मौके पर रविन्द्र शर्मा, शेलेन्द्र परमार, अंकित परमार,पुष्पेंद्र, मनोज जादोन, अमित, सौरव, प्रिंस, प्रशांत, परवीन, के प्रसाद, लेखराज, यश, समेत सैंकड़ो लोग सम्मलित रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-08/09/2023