बुलन्दशहर के थाना अहमदगढ़ पुलिस ने रिवाल्वर चोर को मय रिवाल्वर के गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया की थाना अहमदगढ़ में 20 सितम्बर को एक पीडी़त की रिवाल्वर चोरी हो गयी थी जिसकी शिकायत थाने में तहरीर देकर की थी इस शिकायत पर अहमदगढ़ पुलिस ने भागदौड़ कर कम समय में रिवाल्वर चोर को मय रिवाल्वर के गिरफ्तार कर लिया ओर बताया की यह प्रमोद नाम का आरोपी बिहार का रहने वाला है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l