उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड पर हीरा कोलोनी में आज रामकिशन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा एंव संस्कार भारती ने वरिष्ठ जनों का मान सम्मान किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद की तस्वीर के सामने दीप जलाकर फूलमाला पहनाकर कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामडेंशवर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी रहे महाराज जी का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर कर शोल उडाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन एस0सी0 गर्ग ने किया। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के पदाधिकारीओं ने परिषद द्वारा किए गये कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ओर इसके बाद आये हुए समी वरिष्ठ जनों का मान सम्मान फूलमाला व शाँल पहनाकर कर किया गया।
इस कार्यक्रम के मध्यांतर में प्रांतीय सचिव वी0एस0सकसैना ने 5 मिनट का योग ध्यान सभी लोगों का कराया। इसके बाद महाराज जी ने सभी आये हुए गणमान्य लोगों को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने व बेसहारा लोगों की सहायता करने एंव सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा से प्रांतीय सचिव वी0एस0 सकसैना, जुगल किशोर बंसल, नवनीत सिघंल, ब्रजभूषण गर्ग, एस0सी0 गर्ग , शिवप्रकाश काका, आर0पी0 अग्रवाल, योगेन्द्र शर्मा, नवदीप सामाजिक संस्था से मंडल अध्यक्ष राजकुमार सैनी व नगर के गणमान्य अनिल अग्रवाल, वलराम वैद्य जी , प्रमोद कुमार, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष साधना शर्मा, सुनीता सकसैना, माधुरी गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज