उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में आज झंडा फहराकर गांधी जयंती व लालबहादूर शास्त्री की पुण्य तिथी मनायी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रधान श्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रकाश बंसल , प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की तस्वीर के सामने दीप जलाकर फूलमाला पहनाकर याद किया ओर इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उनके जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद छात्र छात्राओं व समस्त स्टाफ को दी ओर इसके बाद छात्र छात्राओं ने भी गांधी जी के जीवन शैली के बारे में अपने – अपने सुविचार रखें।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

