उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर की कारागार में गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर आज प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के साथ गांधी जी व पूर्व प्रधान मन्त्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा अनावरण व माल्यार्पण,स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कारागार के अन्दर सबसे बुजुर्ग बन्दी जो कि स्वयं भी गांधीजी की वेशभूषा में कारागार में रहता है ओर एक अन्य बंदी जो गांधी जी की “रामधुन “कार्यक्रम के लिए गांधीजी के रौल के लिए तैयार हुआ था उससे व अन्य बुजुर्ग बंदियों से प्रतिमा अनावरण व माल्यार्पण कराई गई। उसके बाद सांस्कृतिक व देशभक्ति के गाने, नृत्य व नाटकों का मंचन किया गया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
Dhanbad:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र