बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे श्री भगवान शर्मा और गुड्डू पंडित ने समाजवादी पार्टी से दुवारा कहा अलविदा



गुड्डू पंडित शिवसेना से लडे़गें चुनाव

भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को सपा सरकार से टिकट नहीं मिलने पर सपा सरकार को दुबारा अलविदा कह दिया। ओर अब भगवान शर्मा ने शिवसेना का दामन थाम लिया है ओर शिवसेना से डिवाई क्षेत्र से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।भगवान शर्मा ने भाजपा नेता राजवीर सिंह उर्फ़ राजू मैया पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजू भैया ने मेरा टिकट कटवा दिया है। ओर राजू भैया मेरे पीछे लगा हुआ है। इसलिए अब मैने सपा छोड़ कर शिवसेना का दामन थाम लिया है ओर शिवसेना से ही डिवाई क्षेत्र से चुनाव लडूंगा आरोप है कि ओर डिवाई क्षेत्र गुड्डू पंडित का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मेरा टिकट कटवाया मैंने राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को डिबाई विधानसभा सीट से हराया है वह मेरे लगातार पीछे पड़े हुए हैं।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts