घर में एक आदमी का नशा करना यानी नशैडी़ होना परिजनों का जीवन बड़ा दुखदायी व कष्टमय होता है। ओर नशेबाज अपने इस शौक के लिए हर हद पार कर जाता है। यहाँ तक की अगर किसी अपने का खून करना पड़े ओर नशे के लिए पैसा मिल जाये तो वह नेशेडी़ उस काम को भी अंजाम दे डालता है। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के गुलावठी क्षेत्र के गाँव बराल का सामने आया है। एक नशेबाज पति नीरज ने अपनी डाक्टर पत्नी से पैसे मागंने बुलन्दशहर से गांव बराल में एक क्लीनिक पर जा धमका जहाँ पर उसकी पत्नी प्रैक्टिस कर रही थी। वहां जाकर उस नशेबाज पति ने पैसै मांगे। पैसै देने से इंकार करने पर उस शिरफिरे नशेबाज पति ने तुरंत सर्जिकल ब्लेड से अपनी धर्मपत्नी की गर्दन काट लहूलुहान कर दिया जिस कारण उस महिला डाक्टर पूनम की मौत हो गयी। इस बात को देखते ही ग्रामीणों ने उस शिरफिरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।इसी बाबत जब हमारे जिला संवाददाता ने उस मृतक पत्नी व उसके परिजनों से मृत्यु होने पूरी जानकारी जुटाई तो मृतका पूनम ने बताया कि मेरे पति ने मुझको डाक्टरी चाकू से वार किया है ओर परिजनों ने बताया कि हमारी बेटी, बहन की शादी इस आरोपी नशेबाज के साथ हुई थी ओर यह नशा करता है। ओर अक्सर शराब के लिए पैसे मागता था। इस बार इस आरोपी ने अपनी बहन की शादी के नाम पर पैसों की मांग की थी तब हमारी बेटी ने कहा कि शादी तय कर लो तब में तुमको पैसै दे दूँगी इतना कहते ही इस आरोपी ने हमारी बेटी, बहन को सर्जिकल ब्लेड से 2 वार ऐसे किये कि हमारी बहन पूनम लहूलुहान हो गयी ओर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस महिला डाक्टर पूनम ने अपने पहले पति को छोड़ इस हत्याआरोपी नीरज से प्रेम विवाह कर लिया था। ओर 2 साल से विवाद चल रहा था।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नैटवर्क।