सोनो प्रखंड का आरटीपीएस काउन्टर बना जंग का अखाड़ा यहां देखें दुर्गा और काली का रूप

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर अंतर्गत आरटीपीएस काउन्टर इन दिनो जंग का मैदान बना हुआ है । सरकार द्वारा चलाए जा रहे राशन कार्ड बनवाने

और उसमे छुटे हुए परिवार का नाम जोडने को लेकर जो मारामारी चल रहा है उसी क्रम मे आज काउंटर पर फॉर्म जमा करने को लेकर हुए आपाधापी में

दो गांव की औरतें आपस में ही भिड़ गई और ईट पत्थर चलाने लगी ऐसा लगने लगा मानो हो जंग का मैदान बन गया हो, कुछ लोग उसको छुड़ाने में लगे थे तो कुछ वीडियो बनाने में भी लगे हुए थे और यहां तक देखने को मिला कि जिस काउंटर पर फॉर्म जमा किया जाता है उस काउंटर के

भीतर से ही कर्मचारी लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे । लग रहा था मानो यहां राशन कार्ड का फॉर्म जमा नहीं बल्कि दुर्गा और काली की लड़ाई का रिहर्सल किया जा रहा हो इतनी भीड़

के बावजूद ना उस जगह एक भी गार्ड देखने को मिला और ना ही प्रखंड कार्यालय का कोई भी कर्मी उसे छुड़ाने या भीड़ को शांत करने के लिए आगे आए । यह तो प्रखंड कार्यालय का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि जहां इस तरह के पदाधिकारी मौजूद हो और प्रखंड कार्यालय जंग का अखाड़ा बना हो यह राज्य के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है ।

Related posts