प्रखण्ड सभागार, दुमका में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख, पंचायत समिति, दुमका मिनुदी सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी


प्रखण्ड सभागार, दुमका में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख, पंचायत समिति, दुमका मिनुदी सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । उक्त बैठक में उप प्रमुख, पंचायत समिति, सदस्य तथा सदर प्रखण्ड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया ।
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी – सह-सचिव पंचायत समिति, दुमका सदर द्वारा पिछली बैठक में पास किये गए प्रस्ताव तथा उसपर अबतक की गयी कार्रवाई से उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में सर्वसम्मति से दुमका हवाई अड्डा कुरूवा मोड़ तक (लंबाई 2.040 किलोमीटर) पथ परियोजना को अनुमोदन किया गया। सभी सदस्यों द्वारा आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चापाकलों की मरम्मति तथा कुछ क्षेत्रों में नया बोरिंग कराने का आग्रह किया गया है । इसके लिए सभी खराब चापाकलों की सूची कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है । एक सप्ताह के अन्दर कनीय अभियंता को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कुछ सदस्यों ने पंचायत क्षेत्रों में बिजली के तार झुलने संबंधी और जर्जर पोल के संबंध में बताया गया, जिसकी सूची बिजली विभाग के कनीय अभियंता को – आवश्यक कार्रवाई हेतु दिया जा रहा है। 15वीं वित्त योजना के तहत सभी सदस्यों को योजनाओं के अद्यतन स्थिति और व्यय से संबंधित जानकारी दिया गया। जिन योजनाओं के अभिलेख अपूर्ण दिया गया है, उसकी जानकारी भी दिया गया और साथ ही तीन दिनों के अन्दर वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा कृतिम गर्भाधान के प्रशिक्षण हेतु मैत्री के रूप में कार्य करने संबंधी जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के विषय में भी चर्चा किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

आज की बैठक में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी दुमका प्रखण्ड, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका तथा प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related posts