सिलिकोसिस को टीबी बता रोगियों का हो रहा इलाज, मामले छिपा रही सरकार

सिलिकोसिस को टीबी बता रोगियों का हो रहा इलाज, मामले छिपा रही सरकार

जिला में सिलिकोसिस बीमारी को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति के तहत कार्य शुरू किया है. भाजपा की प्रदेश सचिव सह आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमत्रा पाल ने कहा कि राज्य सरकार सिलिकोसिस को छिपाने के प्रयास में जुटी हुई है. सिलिकोसिस के मरीजों का इलाज टीबी बीमारी बताकर किया जा रहा है.

आसनसोल. जिला में सिलिकोसिस बीमारी को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति के तहत कार्य शुरू किया है. भाजपा की प्रदेश सचिव सह आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमत्रा पाल ने कहा कि राज्य सरकार सिलिकोसिस को छिपाने के प्रयास में जुटी हुई है. सिलिकोसिस के मरीजों का इलाज टीबी बीमारी बताकर किया जा रहा है. श्रमिकों हित की परवाह किये बगैर कारखाना मालिक प्रदूषण नियत्रंण विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और खामियाजा गरीब मजदूर चुका रहे हैं. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक इस इलाके के हैं, वे क्या कर रहे हैं? कारखाना मालिक पैसे के बल पर सभी का आवाज बंद कर दे रहे हैं. मर रहे हैं श्रमिक. गुरुवार को आसनसोल जिला अस्पताल के आइसीयू वार्ड में दाखिल सिलिकोसिस बीमारी से आक्रांत मणिलाल हेमब्रम को देखने गयी श्रीमती पाल ने वहां स्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. श्री हेमब्रम की पत्नी आइसीयू गेट के बाहर भूखे प्यासे तीन दिनों से बैठी हुई है. उसके पास खाने के पैसे भी नहीं है. अस्पताल प्रबंधन से बात करके वहां से ही उसे दो वक्त का भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करायी गयी. श्रीमती पाल इसी मुद्दे को सीएमओएच और श्रम विभाग के जॉइंट कमिश्नर से मुलाकात की और सालानपुर इलाके में मारे गये दो श्रमिक जगन्नाथ राय और सुबल राय को सिलिकोसिस का मान्यता दिलाने की बात की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है सालानपुर प्रखंड में चार सिलिकोसिस के नये मरीज चिन्हित हुए हैं. जिन्हें तीन मार्च को सिलिकोसिस बीमारी होने का सरकारी सर्टिफिकेट सालानपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया. चारों मरीजों की जांच के दौरान एक मरीज मणिलाल हेमब्रम की हालत काफी खराब दिखी, उसका ऑक्सीजन लेवल 56 पर आ गया था. उसे तुरंत जिला अस्पताल में आइसीयू में दाखिल कराया गया. फिलहाल वह वेंटिलेशन में है. गुरुवार को अपने पार्टी का कार्यकर्ता बताकर विधायक श्रीमती पाल उनसे मिलने गयी थी. अस्पताल से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार, स्थानीय मंत्री, नेता और सरकारी अधिकारियों पर जमकर प्रहार किया. पैसे की लेनदेन करके कारखाना मालिकों को मनमानी करने के लिए छूट देने का आरोप लगाया.

Related posts