प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर सोनो किसान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो किसान भवन में आज जिले के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अश्विनी पांडे के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता सोनो

प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह की अध्यक्षता में हुई । इस कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही यह भी बताया गया कि किस तरह से कम पानी ने हमें बेहतर उद्यान का निर्माण कर सकते हैं।

और उसकी रखरखाव के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई इस अवसर पर क्षेत्र के किसान समन्वयक रंजीत पासवान , विनीत कुमार , शिवेंद्र कुमार , दिलीप कुमार अरुण किसान सलाहकार उदय कुमार

प्रमोद कुमार , मनोज कुमार , दिलीप रविदास , संजीत कुमार , धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित कई गांवों के लगभग 50 किसान उपस्थित थे सभी ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी सहमति जताई और सभी ने इस अवसर पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अश्वनी पांडे की तारीफ की ।

Related posts