जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो मजदूर संघ के अध्यक्षों सहित कर्मियों द्वारा हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे और लगाए कई नारे केंद्र सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है। श्रम कानून में संशोधन कर सरकार मजदूरों के हक अधिकारों को छीनना चाहती है। सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण या बेचकर पूंजीपतियों के हित में
सरकार काम कर रही है।केंद्र सरकार की नीतियों और प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन व बिहार स्टेट आटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष
नकुल सिंह ने सोनो में ऑटो का परिचालन बंद कर विरोध जताते हुए उक्त बातें कही।आंदोलन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति, कृषि नीति, स्वास्थ्य ,शिक्षा नीति सहित तमाम कानूनों व नीतियां ऐसी बनाई जा रही है जिससे कि महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जल जंगल जमीन कारपोरेट को खुलेआम सौंपा जा रहा है। किसानों मजदूरों को अपने हक के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। वहीं संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि हम सबों को एकजुट रहकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जवाब देना है। मौके पर प्रखंड सचिव पिंटू उपाध्याय, कौशल सिंह, इलियाम, शमशेर सहित कई आटो चालक मौजूद थे।