जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय महेश्वरी में आज विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए आज मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व प्रणव शेखर के पर्यवेक्षण में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के छात्र छात्राओं की माताओं में से नौ सदस्यों का चुनाव किया गया।
इन चयनित सदस्यों ने सर्वसम्मति से शांति प्रिया को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के रूप में चुना।वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंहा व वरीय शिक्षक
वीएसएस के पदेन सदस्य होंगे, जबकि वार्ड सदस्य सुषमा कुमारी समिति की अध्यक्ष हैं।गौरतलब हो कि विद्यालय शिक्षा समिति के
गठन के लिए संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ ही वार्ड सदस्य, महिलाओं के बीच आमसभा की जाती है।
इसी दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव आदि का चयन किया जाता है। मौके पर मुखिया अवधेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रीतम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।