अभी भी बंचित है सरकारी योजनाओं से  ढोंढ़री तूरी टोला नहीं पहुंच रही है योजनाएं ,होगा आंदोलन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के तूरी टोला के लोग आज भी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सरकार द्वारा संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा है,

लिहाजा गरीबों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। सोमवार को जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह संयोजक बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने प्रखंड के ढोढरी पंचायत के ढोढरी तूरी टोला का हाल जाना तथा अपने समर्थकों के साथ सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया ।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि महादलितों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है आवास योजना का लाभ उन्हीं को मिलता है जो रिश्वत के रूप में मोटी

रकम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आवास सहायक को मुहैया कराता है। मजदूर वर्ग के गरीब लोग पंचायत प्रतिनिधियों व आवास सहायकों के अनुचित मांगों को पूरा करने में असमर्थ है ,जिनके कारण इन्हें आवास योजना के लाभ से वंचित होना पड़ता है।ढोंढ़री तूरी टोला तो महज एक उदाहरण है जहां न तो शौचालय बनवाया गया है और न ही नल जल योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया है।जबकि पंचायत द्वारा महादलित बस्तियों

में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधा मुहैया कराना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं में जारी लूट खसोट पर अगर अंकुश नहीं लगाया गया तो जल्द ही पार्टी प्रखंड का घेराव करेगी।मौके सुरेश कुमार वर्मा, बुलो मंडल, अग्रवाल तुरी,पलन कुमार, संजीव वर्णवाल, आशुतोष सिन्हा सहित कांति देवी, रेखा देवी, चांदमुनि देवी, उषा देवी, मंजू देवी व दर्जनों जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts