जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को थाना क्षेत्र के एनएच 333 स्थित काली पहाड़ी पुल पर आमने-सामने की टक्कर के बाद दो पिक- अप पुल से नीचे नदी में जा गिरा।
टक्कर के बाद दोनों पिकअप पुल से नीचे नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक पिक अप का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहीं दूसरे पिक अप का चालक और खलासी मौका देखकर फरार हो गया। जख्मी चालक की पहचान बंगाल के राजेश मंडल के रूप में हुई है,
जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि झाझा से बंगाल जा रही पिकअप बीआर 02 जीए 0619 चकाई की ओर से आ रही पिकअप संख्या डब्लूबी 57सी 8298 से काली पहाड़ी पुल पर टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दोनों पिकअप पुल से नीचे नदी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई नवल किशोर यादव पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल राजेश मंडल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।