गया ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे एनडीडी/ ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर ऐशोसिएशन द्बारा पूर्व मध्य रेलवे ललित चंद्र त्रिवेदी का उनके कार्यालय कक्ष हाजीपुर में सभी मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा शॉल, मिथिला पाग,मिथिला पेंटिंग ,विष्णु चरण पाद प्रतिरूप देकर अभिवादन किया गया है।महाप्रबंधक स्टेशन मास्टर के समस्याओं को सामने आते ही उसके निराकरण के कारण काफी प्रिय थे। जैसा कि आप सब जानते हैं।महाप्रबंधक दिनांक 30 जून 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।स्टेशन मास्टर प्रतिनिधियों के अभिवादन से वे काफी भाव विभोर हो गये।उन्होंने करोना काल में स्टेशन मास्टर के कार्य की काफी सराहना की।स्टेशन मास्टरो के साथ परिचालन प्रमुख पीसीओएम ईसीआर सलील कुमार झा भी मौजूद थे। एआईएसएमए ने विभिन्न मंडलों के स्टेशन मास्टरो के समस्याओं का झापन भी प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक महोदय को दिया जिसमें सभी मंडलों में सप्ताहिक 2 दिन रात्रि ड्यूटी रोस्टर, दानापुर मंडल में स्टेशन प्रबंधक को इंप्रेस एवं जल्द से जल्द एपीएआर समस्या को निपटाते हुये स्टेशन मास्टरों का एमएसीपी, समस्तीपुर मंडल में शेष बचे स्टेशनों पर जल्द से जल्द 12 घंटे ड्यूटी की समाप्ति, गया एवं धनबाद जंक्शन स्टेशन के डिप्टी एस एस कार्यालय के साथ शौचालय का निर्माण, सभी रोडसाइड स्टेशनों पर रेस्ट रूम, सभी रेल अस्पतालों में कर्मचारियों के लिए एंबुलेंस, सभी स्टेशनों पर ब्लड प्रेशर जांच मशीन, शुगर जांच मशीन एवं वजन मापी मशीन उपलब्ध कराने एवं सभी जिला स्थित शहरों के मुख्य अस्पताल के साथ कर्मचारियों के उपचार हेतु मंडल समझौता मुख्य थे। इस कार्यक्रम में एआईएसएमए ईसीआर जोनल सचिव प्रमोद कुमार, ईसीआर भूतपूर्व जोनल अध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद सिंह,जोनल वित्त सचिव निलेश कुमार, डीडीयू मंडल सचिव ओमप्रकाश मानव, डीडीयू मंडल कार्यकारी अध्यक्ष नीरज कुमार, दानापुर मंडल सचिव वेंकटेश नारायण, सोनपुर मंडल सचिव कुमार विजय, सोनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात रंजन, सोनपुर मंडल वित्त सचिव राणा रत्नेश, समस्तीपुर मंडल सचिव मनोज कुमार, धनबाद मंडल सचिव गौरी शंकर सिंह, धनबाद मंडल अध्यक्ष रमेश महतो आदि मौजूद थे।
बांग्लादेश के हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार तुरंत कदम उठाए हिन्दू जनजागृति समिति
बांग्लादेश के हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार तुरंत कदम उठाए !* – हिन्दू जनजागृति समिति