जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा की बैठक रविवार को मेघनाथ चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगठन की मजबूती को ले आयोजित इस बैठक में दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलकर पहल करनी होगी। नए सदस्यों को संगठन से जोड़ना होगा। शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना होगा। अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष डब्लू कुमार चंद्रवंशी ने सोनो में संगठन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सदस्यों ने सहमति दी। मौके पर महेश चंद्रवंशी, देवनारायण चंद्रवंशी,संतोष कुमार चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी , पंकज चंद्रवंशी,सोनू चंद्रवंशी,महेश चंद्रवंशी, श्रीकांत चंद्रवंशी,कुंदन चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, रोहित, विनोद,राहुल , सचिन , अमन, गुड्डू सहित बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।

