प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मनाया गया सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम बच्चों को बताए गए स्वच्छता के फायदे

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के फायदे बताए गए। हाथ धुलाई,

खुले में शौच के खतरे, सुरक्षित मल का निपटान के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी गई। विद्यालय के फोकल शिक्षकों ने बताया कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई आवश्यक है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित तौर पर हाथ धुलाई जरूरी है। वहीं खुले में शौच के कारण भी संक्रमण फैलने की बात बताई गई। बाल प्रेरकों,

बाल संसद एवं मीना मंच तथा विद्यालय आपदा प्रबंधन के सदस्यों की सक्रियता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सोफेन्द्र पासवान, लीना प्रिया,रणधीर कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, प्रणव शेखर, संतोष कुमार मिश्रा, अजीत कुमार मेहता,विष्णुदेव रविदास,पंकज राम,मनोज राम,ओमप्रकाश यादव आदि शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित हुए।

Related posts