जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो के नव युवकों द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के अवसर पर युवाओं द्वारा तिरंगे के साथ देशभक्ति उद्घोष के
संग एक काफिला निकाला गया बताते चलें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोनो प्रखंड की जनता द्वारा अमृत महोत्सव पर 75 मीटर लंबे तिरंगा यात्रा के साथ
पैदल यात्रा का आयोजन बाजे गाजे के साथ किया गया जिसमें राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होकर नौनिहाल की भागीदारी शानदार रही,
भारत माता का जयघोष हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारो के साथ जज्वा चरम पर था।यात्रा प्रातः 10.30 बजे आदर्श म० वी० सोनो के प्रांगण से शुरू होकर सोनो चौक होते हुए गोविंद सिंह चौक,
मुख्य बजार विष्णु चौक पुरानी बायपास , आनंद सिंह चौक बजरंग वली मंदिर सिंचाई कॉलोनी के रास्ते थाना रोड होते हुए सोनो अंचल कार्यालय के प्रांगण से आदर्श म० वी० सोनो के मैदान में
समापन कर तिरंगे को सहेज कर रख दिया गया । जिसमें समाजसेवी आनंद सिंह,विवेक पालीवार,अभिषेक पाण्डेय “मोनू”,बमबम पाण्डेय,श्रीकांत पटेल,
अल्टीमेट जिम संचालक विक्की कुमार,उदय कुमार , कामदेव सिंह,राहुल कुमार, अनुनय , अनुराग व दर्जनों युवाओं और विद्यार्थियों के साथ सोनो प्रखंड की जनता ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। वहीं युवाओं का कहना था कि आगे और भी इस तरह का राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति कार्यक्रम के लिए कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए हम लोग तैयार है साथ में नौनिहालों ने राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव को सामने रखा।