अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली चोरी करते पांच धराए,केस

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया और पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने उन लोगों के विरुद्ध चरकापत्थर थाना में केस दर्ज करवाया है।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को मानवबल रामदेव कुमार , मिथिलेश कुमार ,बिनोद कुमार, प्रमोद कुमार व मुरारी कुमार के साथ चरकापत्थर थानाक्षेत्र के लालपुर व किशनमनटांड में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।लालपुर गांव का कपिलदेव राम व अरुण राम बिजली कनेक्शन रहते हुए मीटर से बायपास कर अपने आवासीय परिसर में बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहा था तो उसी गांव का मोती राम,किशनमनटांड का शंभू यादव व बच्चनदेव यादव अपने आवासीय परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था।सभी को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और बिजली चोरी में प्रयुक्त तार को जब्त कर लिया गया।जेई ने बताया कि कपिलदेव राम पर बकाया सहित ₹21027, मोती राम पर ₹8528,अरुण राम पर बकाया सहित ₹11202,शंभू यादव पर ₹6915 व बच्चनदेव यादव पर ₹6116 जुर्माना किया गया है।

Related posts