जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों मे बालू उठाव प्रारंभ होते ही प्रखंड में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रखंड से होकर गुजरने वाली हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा है लिहाजा एक बार फिर से लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ रहा है। शनिवार को ऐसा ही नजारा एनएच 333 ए सोनो खैरा मार्ग पर देखने को मिला
।प्रखंड में इस हाइवे पर ट्रकों की लंबी कतार देखी गई। दरअसल प्रखंड के बरनार नदी के मानधाता घाट से बालू का उठाव प्रारंभ हुआ, लिहाजा बालू लोड करने के लिए सुबह से ही ट्रकों की लंबी कतार इस मार्ग पर लग गई। आलम यह था कि इस हाइवे के आधे से अधिक भाग पर बालू लोड करने वाले ट्रकों का ही कब्जा था,जिससे इस हाइवे से गुजरने वाली अन्य वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।वहीं अन्य वाहनों को दो किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग रहा था।